वोटिंग के दिन ही प्रत्याशी की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Nov 2020 12:54:30 PM IST

वोटिंग के दिन ही प्रत्याशी की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा की कोरोना से मौत हो गई. जिस जगह से ह खड़ा थे वहां पर आज ही मतदान हो रहा है.

इसको भी पढ़ें: बिहार: चुनाव के बीच RJD नेता के भाई का मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों ने भूना

पटना एम्स में चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी के निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा चुनाव प्रचार के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. आज इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है.

बेनीपट्टी में आज हो रहा मतदान

बेनीपट्टी में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन इस बीच ही उम्मीदवार का कोरोना से निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उनकी पत्नी कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रही थी.  नीरज झा पहले मधुबनी जेडीयू के उपाध्यक्ष थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वह निर्दलीय चुनावी मैदान में खड़े थे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, शक्ति सिंह गोहिल, राजीव प्रताप रूढी, शाहनवाज हुसैन,अरूण सिन्हा, देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता कोरोना संक्रमित हो गए. इसमें कुछ नेता ठीक भी हो गए हैं.