तेजप्रताप यादव ने लोगों को कोरोना से बचने की दी सलाह, बोले... घर में रहे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Mar 2020 07:50:27 AM IST

तेजप्रताप यादव ने लोगों को कोरोना से बचने की दी सलाह, बोले... घर में रहे

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगों को सलाह दी है. इसको लेकर तेजप्रताप ने कहा कि लोग इससे सावधान रहे है. सबसे बेहतर है कि अपने घर में रहे. 

इससे पहले बांट चुके हैं मास्क

तेजप्रताप यादव इससे पहले भी लोगों को कोरोना को लेकर अलर्ट करते रहे हैं. कुछ दिन पहले भी उन्होंने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया था. लोगों को बचने की सलाह दी थी.


कोरोना के कारण बिहार में अलर्ट

बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियों का कार्यक्रम स्थगित है. तेजप्रताप की पार्टी ने राजगीर में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. उनके भाई तेजस्वी यादव ने अपनी बेरोजागरी यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया है. बिहार के सभी स्कूल,कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क, जू रैली, जुलूस, भीड़ वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है.