1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Mar 2021 10:39:24 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में जारी कोरोना के दूसरे लहर के बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है और कोविड से संबंधित सभी जरुरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रहे हैं. हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
कोरोना संक्रमित होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि, "मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं."
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021