कोरोना संकट पर राहुल का मंथन आज, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ करेंगे चर्चा

कोरोना संकट पर राहुल का मंथन आज, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ करेंगे चर्चा

DESK : कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 जारी किया गया है. इस दौरान आर्थिक संकट को लेकर हर कोई चिंतित है. वहीं  देश में आए आर्थिक संकट को लेकर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में आर्थिक संकट को लेकर लगातार सरकार को सुझाव दे रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने  रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से बात की थी, इस बातचीत के दौरान रघुराम राजन ने कहा था कि गरीबों की मदद पहुंचाने के लिए सरकार को 65 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है.

जिसके बाद वे आज नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से चर्चा करेंगे. दोनों के बीच यह बातचीत सुबह नौ बजे से शुरू होगी. इस दौरान दोनों  कोरोना और लॉकडाउन से पैदा हुए आर्थिक संकट, अब इस स्थिति से कैसे बाहर निकला जाए को लेकर बात करेंगे. 

वहीं आम लोगों, उद्योगों, छोटे कारोबारियों को किस तरह मदद पहुंचाई जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि अभिजीत बनर्जी को आर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिए बीते साल ही नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया था. बता दें कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की ओर से एक सीरीज़ की शुरुआत की गई है, जिसमें राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे और कोरोना वायरस संकट, वैश्विक स्तर पर भारत का रोल, आर्थिक संकट को लेकर बातचीत करेंगे.