मनोज झा के सूचना पर रविशंकर प्रसाद ने की मदद, लॉकडाउन में फंसे लोगों तक भेजवाया राशन

मनोज झा के सूचना पर रविशंकर प्रसाद ने की मदद, लॉकडाउन में फंसे लोगों तक भेजवाया राशन

PATNA: कोरोना संकट के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा के बिना मदद मांगे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को राशन पहुंचवाया और मनोज झा को इसकी सूचना दी. 

इसके बारे में मनोज झा ने बताया कि गाजियाबाद में फंसे कुछ लोगों के लिए इस मदद को लेकर वह रविशंकर प्रसाद को ट्वीट कर टैग नहीं किए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने मदद की. रविंद्र यादव गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं उन्हे राशन की जरूरत थी. लेकिन बिना मदद मांगे ही रविशंकर प्रसाद संज्ञान में आने के बाद डाक विभाग के आदेश दिया और दिए गए फोन नंबर संपर्क कर राशन पहुंचाया. 

मनोज झा ने कहा कि भारतीय डाक कोरोना महामारी से लड़ाई में न सिर्फ लोगों तक दवाईयां, टेस्टिंग किट, मास्क और अन्य उपकरण पहुंचा रहा है. बल्कि देश भर में संकट फंसे लोगों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए राशन भी उपलब्ध करा रहा है. इसको लेकर मनोज झा ने रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद दिया है.