1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jul 2020 01:31:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना संकट के बीच चिराग पासवान बिहार में विधानसभा का चुनाव नहीं चाहते हैं. इसको लेकर चिराग ने कहा कि चुनाव को लेकर बड़ी आबादी को खतरे में झोंकना ठीक नहीं हैं.
चुनाव आयोग से फैसले पर विचार करने किया अनुरोध
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि’’ चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो की चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए. इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रह सकते है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
बीजेपी-जेडीयू तैयार
बिहार में चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी तैयार हैं, लेकिन एनडीए के सहयोगी एलजेपी चुनाव नहीं चाहती है. चिराग पासवान से पहले तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना ठीक नहीं है. ऐसे में नीतीश कुमार बिहार में लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं. नीतीश को डर है कि बिहार में कही राष्ट्रपति शासन न लग जाए. लेकिन आरजेडी को बिहार की जनता की चिंता है. इसलिए बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना ठीक नहीं है.