कोरोना संकट के बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग से अच्छी खबर, एक क्लिक में पढ़ें डिटेल

कोरोना संकट के बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग से अच्छी खबर, एक क्लिक में पढ़ें डिटेल

DESK : देश में कोरोना संकट के बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इस साल देश में मानसून समान्य रहेगा. 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय  के सचिव माधवन राजीवन ने बुधवार को बताया कि साल 2020 में मानसून के दौरान बारिश +5 या -5 फीसदी के अंतर के साथ लंबी अवधि की होगी. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि इस साल बारिश औसतन 100 फिसदी होने की उम्मीद है. हिंद महासागर का जल क्षेत्र ठंडा रहा तो यह 100 फिसदी मुमकिन है. 

बता दें कि मौसम विभाग हर साल दो बार लॉन्ग  रेंज मॉनसून फोरकास्ट जारी करती है.  पहला चरण का पूर्वानुमान अप्रैल  में और दूसरा जून में जारी किया जाता है. पहला चरण आज जारी किया गया, जिसमें मानसून के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम  विभाग के इस खबर के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी आ जाएगी. हर साल किसानों को अच्छे मानसून का इंतजार रहता है. जून से सितंबर चार महीने का दक्षिण पश्चिम मानसून केरल से शुरू होता है. यह मानसून मोटे अनाज, धान, दहलन और तिलहन केलिए जरुरी होता है. जितनी अच्छी बारिश होगी फसल उतनी ही अच्छी होती है. वहीं इन सब के बीच गर्मी को लेकर भी एक खबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल में गर्मी भी नए रिकॉर्ड बना सकती है. विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवा के कारण यह तापमान इसी माह 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.