PATNA : कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी को बिहार में चुनाव की चिंता सताने लगी है. बिहार में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने वाला हैं. लिहाजा महामारी की समस्या के बावजूद बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी मोड में आ जाने का निर्देश दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह टास्क सौंपा है.
कई नेता हुए शामिल
जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं को कहा है कि बिहार में चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, संगठन महामंत्री सौदान सिंह, बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी 3 घंटे तक के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं को कहा कि किसी भी स्थिति में अब चुनावी तैयारी में देरी नहीं होनी चाहिए कि सभी 243 सीटों पर पार्टी इलेक्शन बोर्ड में आकर तैयारी करें. ताकि एनडीए गठबंधन को जीत हासिल हो सके.
सरकार के कामों को लोगों के बीच बताए
जेपी नड्डा ने बिहार के नेताओं को कहा है कि कोरोना सकंट के बीच केंद्र सरकार और बिहार सरकार निपटने के लिए तमाम उपाय कर रही है. इसके अलावे गरीबों और मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार ने कई काम किया है. इन योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने की जरूरत है. इसके अलावे 370 हटाने और सीएए को लेकर किए गए केंद्र के कामों को भी जनता के बीच बताए.