कोरोना संकट के बीच आज कुशवाहा का उपवास कार्यक्रम, बिहार भर के रालोसपा नेता संकट में दिखाएंगे संकल्प

कोरोना संकट के बीच आज कुशवाहा का उपवास कार्यक्रम, बिहार भर के रालोसपा नेता संकट में दिखाएंगे संकल्प

PATNA : रालोसपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज उपवास करेंगे। बिहार में रालोसपा के तमाम नेता उपवास पर रहेंगे। मास्‍क लगाकर नेता दो घंटे का उपवास कार्यक्रम रखेंगे और इसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जाएगा।पार्टी के प्राथमिक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपवास पर रहेंगे। सभी अपने-अपने घरों के बाहर दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर उपवास पर बैठेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा।


रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गरीबों के समक्ष रोजी-रोटी और उससे उत्पन्न भुखमरी की समस्‍या आ गयी है, इस पर नीतीश सरकार को ध्‍यान देने की जरूरत है।उन्‍होंने लॉकडाउन में कहीं-कहीं पुलिस की ओर से की जा रही बर्बरता की निंदा की है।


उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि देश भर में रहने वाले गरीबों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दूसरे राज्यों में बिहार के रहने वाले प्रवासियों को भोजन और आवास की समस्या हो गई है। लेकिन बिहार सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कोटा समेत अन्य जगहों पर फंसे बिहार से बाहर पढ़ने गए छात्रों की दयनीय स्थिति पर भी गुस्सा जाहिर किया है। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन की आड़ में पुलिस अपनी बर्बरता की अपनी सीमा पार कर चुकी है। हाल के दिनों में निश्चित रूप से पुलिस ने राज्य में अपनी जान को जोखिम में डालकर सराहनीय काम किया है, लेकिन राज्य के कई स्थानों पर निरीह और निर्दोष लोगों पर ऐसी बर्बर कार्रवाई की है, जिसकी सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती है।