PATNA : बिहार में हड़ताली नियोजित शिक्षकों से सरकार कोरोना वायरस के बाद वार्ता करेगी. सरकार ने ऐलान किया है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौतियां सबसे आगे हैं. लिहाजा कोरोना महामारी का संकट दूर होने के बाद सरकार शिक्षक संघ और उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करेगी.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि हड़ताली नियोजित शिक्षक के लगातार अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर रहे हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए वह सभी शिक्षकों से सेवा पर वापस लौटने का अनुरोध कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना से हमारा देश और राज्य गंभीर संकट से गुजर रहा है इसके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है और कई स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इन जगहों पर कार्यरत शिक्षक लगातार सहयोग भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि लंबे अरसे से समान काम समान वेतन के मुद्दे पर हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों का अध्ययन भी अब टूट रहा है. लगातार जिला स्तर से या खबरें आ रही है कि नियोजित शिक्षक ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच नियोजित शिक्षकों के ऊपर सरकार का दबाव असर दिखाने लगा है लिहाजा अब सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए यह घोषणा कर दी है कि इस महामारी के बाद जब स्थिति सामान्य होगी तो शिक्षक संघ और उनके प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी.