1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 11:00:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना संकट के बीच तेजस्वी यादव ने बिहार के गरीबों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का सलाह दी है. तेजस्वी ने कहा कि कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे में इनलोगों को कैसे खाद्यान मिलेगा. जो सरकार बाहर फंसे बिहारियों को एक-एक हजार रुपए देगी उसमें कई परेशानी लोगों को होगी उसको दूर किया जाए.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि प्रदेश में जीवन यापन के लिए दैनिक आय पर निर्भर रहने वाले करोड़ों असहाय ग़रीब लोगों का एक बड़ा वर्ग है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं या जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं हैं और पूर्व के लाल कार्डधारी जिनका राशन कार्ड अभी बन नहीं पाया है. ऐसे गरीब लोगों को सरकार द्वारा सुविधाओं और राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन असहाय लोगों को यथाशीघ्र राशन और आर्थिक मदद की व्यवस्था करना अनिवार्य है. ऐसे में इनकी समस्या को दूर किया जाए.
तेजस्वी ने कहा कि दूसरी तरफ बिहार के कामगार प्रवासी और अन्य मज़दूर भाइयों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने के कारण एक हजार रुपए मिलने में भी समस्या उत्पन्न होगी. किसी के पास आधार नहीं है, किसी का मोबाइल अपडेट नहीं है तो किसी के पास बैंक खाता नहीं है. ऐसे में इन सब व्यवहारिक समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए हर परिस्थिति में इन तक आर्थिक सहायता प्रदान करने के वैकल्पिक उपायों पर भी विचार किया जाए.