1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jul 2020 08:37:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना का संक्रमण पटना में तेजी से बढ़ रहा है. सहकारिता विभाग के तीन कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सहकारिता विभाग को 16 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है.
सहकारिता विभाग के जो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उसमें एक सचिवालय सहायक और दो सहकारिता प्रसार पदाधिकारी है. बताया जा रहा है कि दो कर्मी ऑफिस नहीं आ रहे थे, लेकिन उनलोगों की भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, क्योंकि संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
तीनों बैठते थे एक साथ
कोरोना पॉजिटिव मिले सहकारिता विभाग के परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जो कर्मी पॉजिटिव मिले हैं वह दानापुर तकिया, मित्रमंडल कॉलोनी और जय प्रकाशनगर में रहते हैं. तीनों कर्मी एक ही साथ ऑफिस में बैठे थे. विभाग को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर तीन दिन पहले ही सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. बिना किसी अधिकारी के अनुमति का किसी का पास नहीं बनेगा. अधिकारी के अनुमति के बाद भी कोई बाहरी आदमी सचिवालय किसी काम से जा सकता है.