तबलीगी जमात के सदस्य ने अस्पताल में गला काटकर किया सुसाइड, कल ही पाया गया था कोरोना पॉजटिव

1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Apr 2020 01:50:37 PM IST

तबलीगी जमात के सदस्य ने अस्पताल में गला काटकर किया सुसाइड, कल ही पाया गया था कोरोना पॉजटिव

- फ़ोटो

DESK : एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए तबलीगी जमात से जुड़े एक शख्स ने गला काटकर आत्महत्या कर ली है.  मामला महाराष्ट्र के अकोला का है. जहां जीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती तबलीगी जमात के एक सदस्य ने आत्महत्या कर ली है. 

 अकोला पुलिस के मुताबिक मृतक असम के सलपाड़ा इलाके का रहने वाला था. उसकी पहचान मोहम्मद जहरुल इस्लाम (30 वर्ष) के रुप में की गई है. बताया जाता है कि वह अस्पताल में 7 अप्रैल को भर्ती हुआ था. शुक्रवार को ही उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. 


जिसके बाद से ही वह परेशान था. शनिवार को उसका शव हॉस्पिटल के बाथरूम से बरामद हुआ है. शव के पास एक ब्लेड मिला है, पुलिस का मानना है कि इसी से उसने अपना गला काटा होगा. मृतक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.