1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jul 2020 12:25:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: एक डाकिया कोरोना पॉजिटिव हो गया. लेकिन उसको पता ही नहीं था. वह कई दिनों तक डाक बांटता जा. जब पता चला तो संपर्क में आने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. यह मामला लखनऊ चारबाग बस डिपो का है.
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी कई दिनों से चारबाग, आलमबाग, अवध डिपो और कैसरबाग डिपो में जाकर डाक बांटने का काम कर रहा था. जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी डिपो में तैनात कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि उससे संपर्क में आने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए. रोडवेज में रोजाना कोई न कोई कर्मचारी और अधिकारी कोरोना पॉजटिव हो रहा है. ऐसे में डिपो के कर्मियों ने साफ कर दिया कि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाए नहीं तो वह बस नहीं चलाएंगे. इसको लेकर सोमवार को अवध बस डिपो में हंगामा भी किया.