PATNA: बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है. इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.
फिर से होगी स्क्रीनिंग
सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में अधिक संक्रमण वाले इलाकों में फिर से विशेष स्क्रीनिंग कराने की आवश्यकता जताई. जिससे संक्रमण रोका जा सके. ज्यादा संक्रमण इलाकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को नजर रखने का निर्देश भी दिया है.
मास्क पहने के लिए लोगों को करें जागरूक
सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों मास्क पहनने को लेकर जागरूक करें. मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. लोग बाहर निकल रहे हैं. एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा है. सीएम ने कहा कि कोरोना के साथ बाढ़ से लड़ने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जानी चाहिए. बता दें कि बिहार में लॉकडाउन के बाद करीब 20 लाख प्रवासी बिहार आए हैं. जिसके बाद बिहार में तेजी से कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है. अब तक बिहार में कुल 7893 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.