DESK : कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. दुनियाभर में इस से 23 हजार से ज्यादा लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 18 पहुंच चुकी है. इस संकट से निपटने के लिए पूरे देश के लोग आगे आ रहे हैं. खेल जगते के सितारे भी कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश को अपना योगदान दे रहे हैं.
शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये देकर कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे के एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया.
महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे के दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक लाख रुपये दान किए हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस लगातार नाराजगी जता रहे हैं. धोनी के एक फैन ने लिखा है कि '800 करोड़ रुपये कमाने वाले धोनी ने सिर्फ एक लाख रुपये की मदद की...यह दुखद है.' वहीं सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र सरकार और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दान दिया है.