DESK : कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. तेजी से पैर पसार रहे कोरोना ने भारत को भी अपनी जद में ले लिया है. अबतक 5 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 124 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ के लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात जुटे हुए हैं. सभी इस महाजंग में अपनी परवाह किए बिना हमारी सेवा कर रहे हैं.
इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में एक प्राइवेट अस्पताल जसलोक हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. अस्पताल ने तत्काल प्रभाव से अपनी सारी सेवाएं स्थगित कर दी हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. खबर के मुताबिक 2 हफ्ते पहले एक कोरोना पॉजिटिव पेशेंट अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसके इलाज के दौरान कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए और एक-एक कर 21 लोगों की चेन बन गई.