कोरोना संकट पर PK ने ली फिरकी, बोले.. आशावादी लोग कड़वा सच देखें

कोरोना संकट पर PK ने ली फिरकी, बोले.. आशावादी लोग कड़वा सच देखें

PATNA : देश में कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा संकट और लॉकडाउन के बीच प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से फिरकी लेते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा है कि आशावादी होने और कड़वी हकीकत जानने में बड़ा फर्क है। PK ने कहा है कि हमारे सभी आशावादी लोगों के लिए कड़वा सच यह है कि भारत में कोरोनावायरस से बचने के लिए सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर करने की जरूरत है। 


प्रशांत किशोर ने कुछ बिंदुओं पर सवाल खड़े करते हुए अपनी राय सामने रखी है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर इसी तरह ढिलाई के साथ लॉकडाउन हो रहा तो फिर आगे क्या होगा। अगर हर 10 लाख लोगों में से केवल 10 लोगों का ही कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है तो सोचिए हालात कितने भयावह हैं। PK ने कहा है कि लोगों की देखभाल के लिए आवश्यक सुविधाओं और कोरोना से इलाज ना होना बेहद गंभीर स्थिति है। 


प्रशांत किशोर लगातार सरकार की तरफ से कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन घोषणा के बाद उससे जुड़ी तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं। प्रशांत किशोर इसके पहले भी गरीबों की स्थिति को लेकर लॉक डाउन की परिस्थितियों में अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।