PATNA : कोरोना वायरस ने स्कूली बच्चों के पढ़ाई भी चौपट कर के रख दी है। केंद्रीय विद्यालय में नए बच्चों का एडमिशन भी फिलहाल नहीं होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन 2020-21 के लिए में एडमिशन की प्रक्रिया जून में शुरू करेगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में हर साल नामांकन की प्रक्रिया फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने इस पर ब्रेक लगा दी है। मार्च महीने में ऑनलाइन आवेदन एडमिशन के लिए लिए जाते रहे हैं और अप्रैल के पहले सप्ताह से नए सत्र की शुरुआत होती रही है लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ गई है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक अब प्रदेश के सभी 64 केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया कोरोना वायरस का असर खत्म होने के बाद शुरू होगी। जून महीने में 25 सीट पर नामांकन लॉटरी के जरिए लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में क्लास एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों का एडमिशन स्कूल में सीट उपलब्ध रहने की स्थिति में ऑफलाइन आवेदन के जरिए लिए जाते हैं।