DESK : कोरोना वायरस और मंकिपाक्स का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ कि एक और वायरस ने दस्तक दे दी. इस वायरस का नाम मारबुर्ग बताया जा रहा है. कोरोना और मंकिपाक्स के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो ही रही है. इसी बीच अब नया वायरस मारबुर्ग आने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. इस वायरस के मामले कुछ अफ्रीकी देशो में ही पाए गये है. बताया जा रहा है कि इस वायरस से रक्तस्रावी बुखार हो रहा है. यह दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस बताया जा रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि मारबुर्ग वायरस होने से लोगों कि मौत निश्चित है.
WHO के रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरस काफी खतरनाक है. इसकी मृत्युदर 80 प्रतिशत बताई जा रही है, जिसके कारण विश्व स्वस्थ्य संगठन ने मारबुर्ग को कोरोना और मंकिपाक्स से ज्यादा खतरनाक बताया है. मारबुर्ग का पहला मामला सितम्बर 2021 के गिनी में पाया गया था. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में भी यह मामला आ गया है. फ़िलहाल अभी इसका कोई इलाज नही है, इससे संक्रमित होने पर व्यक्ति को तेज बुखार, डायरिया, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत सामने आती है.
वैज्ञानिको का कहना है कि यह वायरस चमगादड़ के साथ-साथ बहुत जानवरों से इंसान में फैलता है. स्वस्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर लोगों से अपील कि है चमगादड़ो की गुफाओं से दूर रहें और मांस को अच्छे से साफ़ सफाई कर के खाएं.