कोरोना मरीज आइसोलेशन में कर रहा था दोस्तों संग शराब पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस, वीडियो वायरल

कोरोना मरीज आइसोलेशन में कर रहा था दोस्तों संग शराब पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस, वीडियो वायरल

DESK : देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. एक तरफ कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सरकार ने कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दे रही है. वहीं दूसरी तरफ जो कोरोना संक्रमित पाए जाते है उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाता है. तो एक मामला सामने आया है जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन उसने गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा दी. उसने पॉजिटिव हिते हुए अपने घर में दोस्तों के संग महफिल सजा रखी थी. जिसको देखकर अधिकारी आग बबूला हो गए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रशासन ने युवक व उसके दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए महामारी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के शुरुआती दौर में प्रदेश सरकार चिंतित है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जारी किए गए नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इससे जुड़ा एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम के नयागांव में सामने आया है. यहां पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अपने घर में दोस्तों के संग महफिल सजा रखी थी. जिसको देखकर ऑफिसर आग बबूला हो गए.


जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला नारायण पोरवाल कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद प्रशासन ने उसे उसी के घर में आइसोलेट कर घर को कंटोनमेंट जोन बना दिया. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निराला नगर निवासी नारायण पोरवाल मरीज जो कोरोना पॉजिटिव है अपने दोस्तों के संग पार्टी कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर हक्का बक्का रह गई. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने युवक उर उसके दोस्तों के खिलाफ कानूनी महामारी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


वहीं जांच अधिकारियों को देख एक दोस्त मौके देख फरार हो गया. और बाकि दो दोस्तों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि नारायण पोरवाल को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. पार्टी कर रहे कोरोना मरीज और बाकी लोगों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.