DESK : कोरोना को लेकर देशभर में खौफ का माहौल है. लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक देश में 210 केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र के हैं.
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चार शहरों को लॉकडॉउन करने का फैसला किया है.
सीएम ने बताया कि मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपूर पूरी तरह से आज रात 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. जरूरी दुकानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.