कोरोना से लड़ने के लिए कुशवाहा ने सीएम नीतीश को दिए कई सुझाव, बोले..जिस खाता में राशि नहीं उसमें पैसा डाला जाए

कोरोना से लड़ने के लिए कुशवाहा ने सीएम नीतीश को दिए कई सुझाव, बोले..जिस खाता में राशि नहीं उसमें पैसा डाला जाए

PATNA: कोरोना संकट के बीच लोगों को राहत के लिए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को कई सुझाव दिया है. कुशवाहा ने कहा कि टैक्सपेयर या अन्य जिनके एकाउंट में पैसा है उसको छोड़ कर शेष सभी के खाता में DBT के माध्यम से एक न्यूनतम निर्धारित राशि जमा की जाए. जिससे लॉकडाउन में लोगों को राहत मिले.

कुशवाहा ने कहा कि सभी वार्ड में वार्ड मेंबर की देख-रेख में जनवितरण प्रणाली का अस्थायी सेंटर बनाया जाए. शहरों के लिए भी कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए. ऐसे सभी केन्द्रों पर बिना डिमांड देखे पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया जाए. प्रत्येक परिवार को उनके आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के आधार पर मुफ्त राशन दिया जाए.


बिहार से बाहर फंसे लोगों को लाने की हो व्यवस्था

कुशवाहा ने कहा कि बाहर में फंसे बिहारवासियों को फूल प्रूफ व्यवस्था के साथ अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन या बसों से वापस लाने की व्यवस्था की जाए. फिलहाल सभी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए. यदि ऐसा करना आवश्यक हो. इस संकट की घड़ी में बिहार के विपक्षी नेता सरकार को कई सुझाव दे रहे हैं. सरकार भी उनको सुझावों पर अमल कर रही है.