PATNA: बिहार को कोरोना से लड़ने के लिए एक ही दिन में सीएम राहत कोष में 40 करोड़ 82 लाख रुपए जमा हुआ है. यह पैसा बिहार सरकार की अलग-अलग विभाग ने दिया है.
इन विभागों ने दिया पैसा
सीएम राहत कोष में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 5 करोड़ 27 लाख, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 20 करोड़, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने 3 करोड़, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 2.5 करोड़, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 10 करोड़, भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ की बिहार शाखा ने 5 लाख रुपए का चेक सौंपा है.
कोरोना से मौत के बाद बिहार में लॉक डाउन
बिहार में कोरोना से पहली मौत के बाद से 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. जरूरी सेवा को छोड़कर बाकी संस्थानों को बंद कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने लॉक डाउन के दौरान सहायता पैकेज की घोषणा की है.