कोरोना से निपटने के लिए CM नीतीश कर रहे डॉक्टरों से बातचीत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ले रहे फीडबैक

कोरोना से निपटने के लिए CM नीतीश कर रहे डॉक्टरों से बातचीत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ले रहे फीडबैक

PATNA : राज्य में कोरोना संकट से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने अब अपना पूरा फोकस में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगा दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन और राहत का इंतजाम दुरुस्त करने के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक लेने का काम शुरू कर दिया है.

सीएम नीतीश आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों से कोरोना वायरस को लेकर चर्चा कर रहे हैं. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सीएम फीडबैक भी ले रहे हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सुझाव भी ले रहे हैं. 

सीएम नीतीश के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन मंत्री संजय झा के अलावे मुख्य सचिव दीपक कुमार बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अलावे अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद हैं.