कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट, घर-घर जाकर सर्वे कराएगी सरकार

कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट, घर-घर जाकर सर्वे कराएगी सरकार

PATNA  : चीन, अमेरिका सहित देशभर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। अब बिहार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। ऐसे में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इससे लड़ने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही तैयारी कर ली है। सरकार अब मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे कराएगी। आशा और एनएनएम को इस काम में लगाया जाएगा। 




सर्वे की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने दी है। साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक़ विभाग की टीम हर घर जाकर कोरोना संक्रमितों का पता लगाएगी। ऐसे लोग जिसमें बुखार, सर्दी और खांसी जैसे लक्षण पाए जाएंगे उनका इलाज होगा। विभाग ने कहा है कि चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 का कहर सामने आ चुका है। 




स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को स्क्रीनिंग, सैंपल कलेक्शन, रैंडम सैंपलिंग और इलाज करने को लेकर आदेश जारी किया है। विभाग के तरफ से कहा गया है कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।