कोरोना को भगा कर ही दम लेंगे तेजप्रताप, पटना की सड़क पर बांटा मास्क और सेनेटाइजर

कोरोना को भगा कर ही दम लेंगे तेजप्रताप, पटना की सड़क पर बांटा मास्क और सेनेटाइजर

PATNA : लालू के लाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार से कोरोना को भगाने की ठान ली है। वे पटना की सड़क पर उतर गये हैं। लोगों के बीच पहुंच कर तेज प्रताप यादव मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे हैं । हालांकि तेजप्रताप याद जहां पहुंच रहे हैं वहां भारी भीड़ जुट रही जिससे सरकार की एडवाजरी की धज्जियां उड़ रही हैं। 


तेजप्रताप यादव आज पटना जंक्शन पहुंचे और लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइडर बांटा। उन्होनें कहा कि अब ये अभियान कोरोना को भगाकर दी रूकेगा। उन्होनें दावा किया कि बिहार में कोरोना से बचने  लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत मैनें की है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर भी उन्होनें हमला बोला। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग केवल हाथ पर हाथ धरे टुकुर-टुकुर देखते रहे। वे अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे और उसे भगा कर ही दम लेंगे। हांलांकि इस दौरान सरकार की एडवायजरी की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। सड़क पर भीड़ जुट रही है। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भीड़ नहीं जुटाने की बात बेमानी होती दिख रही है।