PATNA : कोरोना काल में विधानसभा चुनाव के लिए एक कदम बढ़ाते हुए आयोग ने अब नई तैयारियों को स्वरूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमित वोटर्स भी मतदान कर पाएंगे इसके लिए आयोग गाइडलाइन बना रहा है साथ ही साथ कंटेनमेंट जोन में रहने वाले वोटर्स के लिए अलग से गाइडलाइन तैयार किया जाएगा। आयोग की तैयारियों के मुताबिक अब वैसे वोटर्स जो करना संक्रमित हैं या क्वारंटाइन में रह रहे हैं उन्हें भी बूथ पर जाकर वोट देने की इजाजत होगी।
आयोग ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों या फिर होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन में रह रहे वोटर्स को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा मिलेगी। आयोग विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे वोटर्स को पोस्टल बैलट का विकल्प देने की तैयारी में है। आयोग का मानना है कि अगर ऐसे वोटर्स पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा मिलेगी हालांकि अगर मतदान के लिए वह बूथ पर जाना चाहते हैं तो इससे भी मंजूरी दी जाएगी। कोरोना मरीजों को मतदान के लिए अंतिम घंटे में वोट देने की इजाजत होगी।
आयोग ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मतदाताओं को बूथ पर जाकर वोट देने की प्रक्रिया स्वास्थ्य पदाधिकारी की देखरेख में पूरी कराई जाएगी और इसके लिए कोरोना से बचाव कि एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी पीपीई किट का इस्तेमाल करेंगे। आयोग ने कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में वोटिंग के लिए अलग से एक व्यापक गाइडलाइन बनाने की तैयारी की है। इस गाइडलाइन में कोरोना से बचाव करते हुए कैसे मतदान कराया जाए इसको लेकर अस्पष्टता दी जाएगी।