कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को मदद के लिए 17 हजार करोड़ का फंड जारी

कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को मदद के लिए 17 हजार करोड़ का फंड जारी

DELHI : देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। मोदी सरकार ने राज्यों को महामारी से निपटने के लिए 17 हजार करोड़ का फंड जारी किया है। मोदी सरकार की तरफ से आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, बिहार, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए फंड जारी किया गया है। 


केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से अलग-अलग राज्यों को यह फंड जारी किए गए हैं। इस फंड का इस्तेमाल आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से केंद्र के साथ सहयोग के तहत करेंगी। राज्यों को 6 हजार करोड़ों रुपए से ज्यादा की राशि ग्रांट के तहत दिया गया है जबकि 11 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को मुहैया कराया गया है। 


आपको बता दें कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी उस दौरान ही उन्होंने केंद्र की तरफ से मदद का भरोसा दिया था और अब 2 दिन के अंदर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से किया गया वादा पूरा कर दिया है।