DESK : देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थोड़ा कम होता नजर आ रहा है. नए मरीजों के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जरी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. यह आंकड़ा बीते 25 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 20 अप्रैल को 2 लाख 94 हजार 378 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी.
हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. देश में शनिवार को कोरोना की वजह से 4,075 लोगों की जान गई. यह मई में छठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. इसी बीच राहत की बात यह भी है कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस तरह एक्टिव केसों की संख्या में 55,931 की कमी हुई. यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है.
देश के अलग-अलग राज्यों में भी मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार में भी लॉकडाउन लगाने का काफी फ़ायदा हो रहा है. सरकार का दावा है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना की चेन टूटी है. कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 7 हजार 336 पॉजिटिव केस ही मिले हैं. जबकि आज एक बार फिर से लगभग दोगुने मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.