BJP MLC की मौत से कई सवाल खड़े हुए, कांग्रेस ने मानसून सत्र स्थगित करने की मांग की

BJP MLC की मौत से कई सवाल खड़े हुए, कांग्रेस ने मानसून सत्र स्थगित करने की मांग की

PATNA : बीजेपी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना वायरस से होने के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है। लगातार हर राजनीतिक दल की तरफ से बीजेपी एमएलसी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है लेकिन इस बीच विपक्षी दल लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे हैं। आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी इस मसले पर सरकार के सामने कई सवाल खड़े किए हैं। 


कांग्रेस नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आगामी 3 अगस्त से शुरू होने वाले बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र को स्थगित किए जाने की मांग की है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि राज्य में कोरोना के हालात बेकाबू हो चुके हैं। विधायकों से लेकर आम लोगों तक के बीच कोरोना फैल रहा है। ऐसे में अब सरकार को केवल कोरोना से मुकाबले के बारे में सोचना चाहिए आम लोगों की फिक्र करनी चाहिए ना की चुनाव की। 


कांग्रेस विधान पार्षद ने कहा है कि राज्य में स्थिति ऐसी नहीं है के चुनाव कराए जा सकें और ना ही मानसून सत्र की बैठक में आयोजित हो सके। सरकार को फिलहाल सिर्फ और सिर्फ कोरोना से निपटने के लिए पूरे सिस्टम को लगा देना चाहिए। प्रेमचंद्र मिश्रा ने बीजेपी एमएलसी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि हम सबके बीच से एक अच्छा साथी चला गया है।