कोरोना के कारण ईद नहीं मनाएंगे हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, बोले.. देश में कपड़ों से ज्यादा कफ़न बिक रहा

कोरोना के कारण ईद नहीं मनाएंगे हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, बोले.. देश में कपड़ों से ज्यादा कफ़न बिक रहा

PATNA : कोरोना संक्रमण से देश में उत्पन्न हालात को देखते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक बड़ा निर्णय लिया है. डॉ दानिश रिजवान ने मीडिया को जानकारी दी कि वह इस साल ईद नहीं मनाएंगे. भावुक होकर उन्होंने कहा कि जब देश में नए कपड़ों से ज्यादा कफन बिक रहे हैं, तो हम ईद कैसे मनाएं. 


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के इस फैसले की काफी सराहना हो रही है. दानिश रिजवान ने कहा कि अल्लाह की रहम रहे तो अगले वर्ष सब के साथ ही ईद मनाएंगे. अल्लाह की रहमत के माह-ए-रमजान में इन्होंने अब तक नमाज के साथ इबादत कर संक्रमण से मुक्ति की दुआ मांगी. डॉ दानिश ने क़ुरान का हवाला देकर सबसे अपील की कि अल्लाह का हुक्म है कि जब आपके अपने परेशान हों, तंग तबाह हो, तो आपको ख़ुशी मनाने का कोई हक़ नहीं. इसलिए वर्तमान हालात के मद्देनज़र सबको यह चाहिए कि अपने आस-पास के लोगों की बढ़चढ़कर मदद करे यही सच्ची ईद होगी. जिससे उपर वाला भी खुश होगा.


बिहार में लॉकडाउन को देखते हुए दानिश रिजवान से अन्य साथियों से ये अपील की कि रमजान के आखिरी दिनों में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ से बचें. मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और आपस में दूरी बनाए रखें. मौजूदा हालात में सरकारी नियमों का पालन किया जाना चाहिए. साथ ही सभी पर अल्लाह की बरकत बरसे, इसकी दुआ सभी रोजेदार साथी करें. 


गौरतलब हो कि ईद का त्योहार चांद को देखकर मनाया जाता है. इस साल अगर 12 मई को चांद दिखा तो ईद का त्योहार 13 मई को मनाया जाएगा. वहीं यदि 13 मई को चांद का दीदार हुआ तो ईद 14 मई को मनाई जाएगी.