PATNA : कोरोना संक्रमण के बीच से चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ा रहा है. इसके लिए आयोग ने कई स्तर पर प्लानिंग की है .जिनमें से एक चुनाव कराने वाले मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मियों को बीमा कवर दिए जाने से जुड़ा है.
आयोग ने जो तैयारी की है उसके मुताबिक सभी मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ इंजीनियरों को इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा. अगर चुनाव ड्यूटी के दौरान इन्हें कुछ होता है तो परिजनों को तीस लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
इसके साथ ही Covid-19 महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बल के जवानों के लिए इलाज के स्पेशल इंतजाम का निर्देश दिया है. कोई भी जवान चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होता है इनका इलाज कैशलेस होगा. इसके साथ ही इनके रहने के लिए स्पेशल क्वारेंटाइन की भी सुविधा उपलब्ध करानी होगी. चुनाव से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अस्पतालों से टाइअप करके रखेंगे और जरूरत के सारे इंतजाम करेंगे और ये सारे इंतजाम चुनाव परिणाम आने तक बहाल रहेगें.