कोरोना के बीच रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला ; करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत, घटाया गया रेपो और रिवर्स रेपो रेट

कोरोना के बीच रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला ; करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत, घटाया गया रेपो और रिवर्स रेपो रेट

DELHI :अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। कोरोना महामारी के बीच रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है।बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट घटा दिया है।रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई है। रेपो रेट की यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है।इस बीच आरबीआई ने देश को भरोसा दिलाया है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। ग्राहकों का पैसा बैंक में पूरी तरह सुरक्षित है। 


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी का असर पड़ सकता है। कोरोना की वजह से दुनिया में मंदी बढ़ सकती है। रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलेगा।


शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी। इसका असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।आरबीआई ने सभी बैंकों का कैश रिजर्व रेश्यो भी पूरे 1 फीसदी यानी 100 बेसिस पॉइंट घटाकर 3 फीसदी कर दिया है। अब ये पूरे एक साल के लिए 4 फीसदी की बजाए 3 फीसदी होगा। कैश रिजर्व रेश्यो के तहत बैंक अपनी जमा का कुछ प्रतिशत आरबीआई के पास रखते हैं। इसमें कटौती होने से बैंकों के पास 1.37 लाख करोड़ रुपये की रकम बैंकों को मिल पाएगी।