ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी

कोरोना के बाद एक नई वायरस ने दी दस्तक, WHO सतर्क, जानें यह कितना खतरनाक है?

कोरोना के बाद एक नई वायरस ने दी दस्तक, WHO सतर्क, जानें यह कितना खतरनाक है?

DESK: कोरोना वायरस के बाद अब एक नए वायरस दुनियां में दस्तक दे चुका है। यह वायरस करोना से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। इस वायरस का नाम मारबर्ग बताया जा रहा है। जोकि कोरोना वायरस की तरह ही चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है। साथ ही इस वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से यह अन्य लोगों में फैल रहा है। वहीं इस खतरनाक वायरस का कोई इलाज या वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। फिर भी यदि सही समय पर इसके लक्षण को पहचान कर इलाज करा लिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है।


बता दें कि, इस वायलस को लेकर अब WHO भी अलर्ट मूड पर आ गयी है।  WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मातशिदिसो मोइती ने बताया कि मारबर्ग वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके संक्रमण से मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरस इबोला वायरल से संबंधित है। 


अगर WHO की रिपोर्ट की मानें तो इस वायरस के कारण हेमरेजिक फीवर होता है। जो कि बहुत ही तेजी से फैलता हैं। इस वायरस के प्रकोप से इक्वेटोरियल गिनी में नौ लोगों की मौत हुई है। जिसे लेकर अब डब्ल्यूएचओ भी अलर्ट हो गई है। साथ ही WHO की मानें तो हाल- फिलहाल में ही बुखार, दस्त, उल्टी, थकान जैसे लक्षणों से ग्रसित 9 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 


वहीं बात यदि इस बीमारी के लक्षणों की करें तो अचानक से तेज बुखार आना, सिरदर्द होना, ठंड लगना, बैचनी महसूस होना, सीने में दर्द होना, उल्टी आना, जी मिचलाना शामिल है। कई मरीजों में तो सात दिन के अंदर ही हेमेरेजिक लक्षण विकसित भी होने लगे हैं। फिलहाल इस वायरस का कोई एंटीवायरल इलाज नहीं है। इस बीमारी से बचाव के लिए मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें। संक्रमिक मरीज को आइसोलेट करें।


यह वायरस इतना खतरनाक है कि WHO के स्वास्थ्य आपातकाल विशेषज्ञ के टीम जो संक्रमण को फैलने से रोकती है। उन्हें लैब और कम्यूनिकेशन सपोर्ट सिस्टम के साथ प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है। WHO इस वायरस के रोकथाम के प्रयास में लगी है।