कोरोना काल में घर को रखें संक्रमण से दूर, NCIARD ने साफ -सफाई को लेकर दिए ये सुझाव

कोरोना काल में घर को रखें संक्रमण से दूर, NCIARD ने साफ -सफाई को लेकर दिए ये सुझाव

DESK : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. सरकार द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या 90000 को पार कर गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब देश में लॉक डाउन को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. देश में लॉक डाउन को लगातार चौथी बार बढ़ाना इस बीमारी की गंभीरता को दर्शाता है. बीते तीन महीने में हम और आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सावधानी और सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना. कोरोना से लड़ने के लिए अब तक कोई हथियार नहीं मिल सका है. ऐसे में सावधानी और सतर्कता ही हमें और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सकता है.    

कोरोना वायरस की वजह से अपने अपने घरों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए हम सभी साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि अमेरिका स्थित नेशनल सेंटर फॉर इम्युनाइजेशन एंड रेस्पाइटरी डिजीज (एनसीआईएआरडी) ने साफ़ सफाई को लेकर क्या कुछ सुझाव दिया है. 


•ब्लीच सल्यूशन से घर की साफ-सफाई करें. किसी संक्रमणरोधी चीज का इस्तेमाल करने से पहले निर्देशानुसार उसमें पानी मिलाएं,लेकिन सफाई करने वाले दो तरह के पदार्थों या केमिकल को मिलाने से बचें. जब भी सफाई करे ग्लव्स पहनना ना भूलें.


•घर में बार-बार संपर्क में आने वाली सतहों जैसे-फर्श, दरवाजे की कुंडी,टेबल,बिजली का स्विच,फोन, हैंडल, की-बोर्ड, टॉयलेट और सिंक को बार-बार साबुन-पानी से साफ करें. ऐसा करना संक्रमण को बहुत हद तक कम कर देता है.


•घर की मुलायम सतहों जैसे कालीन, पर्दे आदि की सफाई भी साबुन-पानी या अन्य प्रभावी चीज से करें. धुलाई में गर्म पानी का इस्तेमाल करने के बाद इसे अच्छी तरह सुखा लें. चाहें तो कालीन को कुछ समय के लिए इस्तेमाल से हटा दें. पर्दे की समय समय पर सफाई हो सकती है पर कालीन को हमेशा घर पर साफ़ करना संभव नही है . 

•साबुन-पानी से बार-बार 20 सेकंड तक हाथ धुलें. किसी बीमार के संपर्क में आने और ग्लव्स हटाने के बाद भी हाथ धुलें. यदि साबुन-पानी ना हो तो हाथ धुलने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल की मात्रा हो.

•घर के कूड़े कचरे को हमेशा ढक्कन वाले डस्टबिन में फेकें.

•किसी बीमार व्यक्ति के रूम की सफाई बड़ी सावधानी से करें. कूड़े को उठाने में सावधानी बरतें. कूड़े की थैली हटाते समय ग्लव्स जरूर पहनें और इसके बाद हाथ अच्छी तरह साफ करें.