कोरोना काल में मारे गए मजदूरों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, BJP पर हत्या का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Jun 2020 10:32:06 AM IST

कोरोना काल में मारे गए मजदूरों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, BJP पर हत्या का आरोप

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बड़ी हुई राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस ने आज कोरोना वायरस मारे गए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी. यूथ कांग्रेस की तरफ से आज श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जमा हुए. उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए काले गुब्बारे आसमान में छोड़े और बीजेपी पर मजदूरों की हत्या का आरोप मढ़ा.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच सैकड़ों मजदूर भूख से मर गए और बीजेपी के नेता  रैली कर रहे हैं. इनलोगों को शर्म नहीं आ रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध जारी रहेंगा. 

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम  में विरोध में काला बैलून छोड़कर अमित शाह की रैली का विरोध किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए.