PATNA : कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही इजाफा हो रहा हो लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भी तेजी के साथ चल रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है। अब 65 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने का फैसला किया गया है। राज्य के 59 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर्स को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने का फैसला किया है जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है। केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इसके लिए नियमों में आवश्यक बदलाव किया है।
बिहार के अंदर 65 साल से ज्यादा उम्र के तकरीबन 59 लाख वोटर हैं जो कुल मतदाताओं की संख्या का लगभग 8.3 फ़ीसदी है। राज्य के अंदर 65 साल से ज्यादा उम्र के पुरुष मतदाताओं की संख्या 30 लाख 21 हजार से ज्यादा है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28 लाख 80 हजार के करीब। इन सभी को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने की तैयारी है। यह पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान कर पाएंगे और इन्हें वोटिंग के लिए बूथ पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को खास एहतियात बरतने को कहा है। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पोस्टल बैलेट के नियमों को लेकर यह बदलाव किया है जो काफी महत्वपूर्ण है।
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर और नवंबर के बीच कराए जाने हैं। नवंबर के आखिरी हफ्ते तक नई सरकार का गठन होना है। कोरोना संक्रमण बीच विधानसभा चुनाव कराया जाना आयोग के साथ-साथ सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है। आयोग ने अपनी तैयारियों को लगातार रफ्तार दी है और अब केंद्र सरकार के इस फैसले से सीनियर सिटीजन वोटर्स को बड़ी राहत मिलेगी।