140 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, सेना का जवान भी संक्रमित

1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Mar 2020 07:34:37 AM IST

140 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, सेना का जवान भी संक्रमित

- फ़ोटो

DESK : पूरी दुनिया में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 140 पहुंच गई है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्रा तक दहशत फैला रहा कोरोना अब पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है. 

कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है. वहीं  लद्दाख में भारतीय सेना का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता का रहने वाला पीड़ित तीन दिन पहले ही लंदन से लौटा था.  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक और उसके माता-पिता सहित ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं लद्दाख में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में जवान के पिता ईरान से लौटे थे.

वहीं कोरोना का खौफ बिहार में भी है. हालांकि बिहार में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. पर सरकार ने एहतिहात बरतते हुए बिहार में  कोरोना को महामारी घोषित कर दी है. 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज,  शॉपिंग मॉल सहित कई चिजों को बंद करा दिया गया है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है.