BUXAR: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए बक्सर को बंद किया है।
बक्सर डीएम अमन समीर ने व्यवसायियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया। डीएम ने बताया कि यह लॉकडाउन नहीं है बल्कि रेगुलेशन बंदी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बक्सर जिले को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी।
बक्सर जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है जबकि 15 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बक्सर जिले को शनिवार और रविवार को बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही बहाल रहेगी। बाजार में भीड़ कम करने को लेकर अलग-अलग दिन दुकानों को खोलने का भी फैसला लिया गया है।