कोरोना का कहर: बिहार सरकार से IMA की मांग, बिहार में 15 दिनों के लिए लगाया जाए लॉकडाउन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 09:38:33 AM IST

कोरोना का कहर: बिहार सरकार से IMA की मांग, बिहार में 15 दिनों के लिए लगाया जाए लॉकडाउन

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। बिहार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस महामारी से कई लोगों की मौतें हो रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईएमए ने सरकार से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग की है। बिहार के पांच प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उन्होंने बातचीत की। जिसके बाद सभी ने लॉकडाउन लगाए जान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने की जरूरत है।

  


आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने रविवार को पटना एम्स के निदेशक डॉ. पी.के.सिंह, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के निदेशक डॉ.एन.आर. विश्वास, पीएमसीच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के अधीक्षक डॉ. उदय कुमार से कोरोना संक्रमण को लेकर बातचीत की। बिहार के पांच प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उन्होंने बातचीत की। जिसमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक स्वर में राज्य में लॉकडाउन लगाने की सलाह दी। जिसके बाद आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग सरकार से की है।