PATNA: बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश सिंह की ताजपोशी 11 दिसंबर को होगी. अध्यक्ष बनाये जाने के बाद भी अखिलेश सिंह दिल्ली में ही हैं. 11 दिसंबर को वे पटना आएंगे और कार्यभार संभालेंगे. नये अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के मौके पर पार्टी की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ दिल्ली से आ कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे.
बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिलेश प्रसाद सिंह 11 दिसंबर को पटना पहुंच रहे हैं. उनके साथ बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी पटना आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जायेगा. अखिलेश सिंह और उनके साथ आय़े नेता सबसे पहले बेली रोड पर स्थित नेहरू पार्क जाकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
अखिलेश सिंह का काफिला उसके बाद हड़ताली चौक, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहे के रास्ते गांधी मैदान बापू सभागार पहुंचेंगा. बापू सभागार में ही प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में समारोह का आय़ोजन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में आय़ोजित समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा , राज्य सरकार के मंत्री अफाक आलम और मुरारी गौतम के अलावा पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और पार्टी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे.
बापू सभागार में आयोजित स्वागत समारोह के बाद अखिलेश सिंह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक राजेश राठौड ने बताया कि अखिलेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और वे बड़ी तादाद में 11 दिसंबर को पटना आ रहे हैं.