राहुल-प्रियंका के साथ सोनिया भी करेंगी बिहार में चुनाव प्रचार, 2 मुख्यमंत्रियों के साथ 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

राहुल-प्रियंका के साथ सोनिया भी करेंगी बिहार में चुनाव प्रचार, 2 मुख्यमंत्रियों के साथ 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गई है, उस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्रियों के भी नाम शामिल हैं.


बिहार में कांग्रेस पार्टी महागठबंधन में शामिल है. कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोधन झा का नाम शामिल है.


कांग्रेस के हाथ से धीरे-धीरे सीमांचल और मिथिलांचल भी निकलता जा रहा है. ऐसे में पार्टी को बिहार में अपने कई जगहों पर फिर से विश्वास बहाल करने के लिए भी स्टार प्रचारकों की जरूरत है. पार्टी इन क्षेत्रों में काम भी कर रही है. वर्चुअल रैलियों के लिए भी पार्टी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वोटरों को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है.


इसके अलावा इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, शत्रुघन्न सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा कांग्रेस को वाल्मीकिनगर लोकसभा के अलावा विधानसभा में 70 सीटें दी गई हैं. सीपीएम को महागठबंधन में 4 सीटें दी गई हैं. सीपीआई को 6 सीटें, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई है.