PM मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, BJP में होंगे शामिल

PM मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, BJP में होंगे शामिल

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. करीब एक घंटे पहले ही पीएम मोदी और अमित शाह से पीएम के आवास पर मुलाकात की थी. 

ये भी पढ़ें: सिंधिया के बाद 19 विधायकों ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा, सभी BJP में होंगे शामिल

बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

 सिंधिया का हो रहे कांग्रेस में अपमान से भड़के कमलनाथ सरकार के 18 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावे कई विधायक भोपाल छोड़ बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं.  कई माह से सिंधिया को पार्टी से किराना करते पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई विधायक सीएम कमलनाथ से नाराज चल रहे हैं.  

कई विधायक बेंगलुरू पहुंचे, विधायकों का नंबर बंद

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 7 कैबिनेट मंत्री समेत 17 विधायक बेंगलुरू पहुंच सोमवार को ही पहुंच गए. सभी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी और उमंग सिंघार बेंगलुरु गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस सभी मंत्रियों और विधायकों को बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है वहां पर 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सिंधिया गुट के कुल 22 मंत्रियों में से 18 ने इस्तीफा दे दिया है.