कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा का बयान, थर्ड ट्रायल के बिना ही कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दिया गया

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा का बयान, थर्ड ट्रायल के बिना ही कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दिया गया


PATNA: बिहार में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में विपक्ष कमजोर नजर क्यों आ रही है?  पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि विधान परिषद में कम संख्या रहने के बावजूद लगातार जनहित से जुड़े मामले को मजबुती से उठाया जा रहा है। विपक्ष के द्वारा कई बार सरकार की विफलताओं का भी उजागर किया जा चुका है। कभी-कभी तो स्थिति ऐसी आ जाती है कि विपक्ष के सवालों का जवाब भी सरकार नहीं दे पाती है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि उनका काम जनता की समस्याओं से जुड़े सवालों को उठाना है आगे भी इसे लेकर वे सरकार को घेरने का काम करेंगे।


कोरोना वैक्सीन लिए जाने के संबंध में प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि वे वैक्सीन जरूर लेंगे। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि थर्ड ट्रायल के बिना ही वैक्सीन को लॉन्च कर दिया गया है। वही बंगाल चुनाव पर जब उनसे बात की गई तब उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है।