DESK: देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी राज्यों को दौरा कर लोगों का मन टटोल रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ ने बड़ा दावा कर दिया है। कमलनाथ ने दावा किया है कि 2024 में राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से पीएम पद के चेहरा होंगे। कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सांसद राहुल गांधी जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं। कमलनाथ ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ना सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि पीएम पद के उम्मीदवार भी होंगे।
कमलनाथ ने कहा कि दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की होगी, जितनी लंबी यात्रा राहुल गांधी ने की है। देश के लिए गांधी परिवार ने जितनी कुर्बानियां दी उतनी किसी ने भी नहीं दी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए राजनीति करते हैं और वहीं जनता किसी को भी सत्ता पर बैठाने का काम करती है।