1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 09:19:10 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर विरमगांव के पास हासलपूर से सामने आ रही है. जहां पुलिस ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को अरेस्ट कर लिया है. कोर्ट की ओर से राजद्रोह मामले में गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्दिक पटेल को अरेस्ट कर लिया है. कांग्रेस नेता को अरेस्ट कर पुलिस थाने ले गई है.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को विरमगांव इलाके के पास हासलपूर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि राजद्रोह के मामले में कोर्ट ने हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. न्यायालय ने हार्दिक को 24 जनवरी को हाजिर होने को कहा था. हालांकि उनको पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हार्दिक को अरेस्ट कर सीधे थाने लेकर पहुंची है. जहां उसने पूछताछ हो रही है.