1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Jun 2020 12:40:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधान परिषद चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस के अंदर से आ रही है. कांग्रेस ने तारिक अनवर की जगह अब अपना उम्मीदवार बदलते हुए समीर सिंह को परिषद भेजने का फैसला किया है.
बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह और विधान परिषद के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. दरअसल तारिक अनवर को तकनीकी परेशानी की वजह से नामांकन के पहले ही रोक दिया गया है. कांग्रेस आलाकमान ने आनन-फानन में तारिक अनवर की जगह समीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
तारिक अनवर का नाम और पता दिल्ली का होने के कारण उनका नामांकन नहीं कराया गया बल्कि अब समीर सिंह को परिषद भेजा जा रहा है तारिक अनवर का नाम बिहार की बजाय दिल्ली के वोटर लिस्ट में है. जो विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी के मुताबिक के ठीक नहीं है.