कांग्रेस में टिकट बांटने में गड़बड़ी, तीन दिग्गज नेताओं को चयन समिति से बाहर किया गया

कांग्रेस में टिकट बांटने में गड़बड़ी, तीन दिग्गज नेताओं को चयन समिति से बाहर किया गया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के 70 उम्मीदवार चुनने में कांग्रेस में कई तरह के खेल हो रहे हैं. उम्मीदवार चुनने में गड़बडी की शिकायतों के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बिहार के तीन कांग्रेसी दिग्गजों को चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस की चयन समिति ही उम्मीदवारों को तय करती है. 

कांग्रेस में उठापटक

दरअसल कांग्रेस में प्रथम चरण के उम्मीदवारों को चुनने में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. इसके बाद कांग्रेसी आलाकमान ने बाकी बचे दो चरणों के उम्मीदवार चुनने के लिए नये सिरे से चयन समिति बना दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं को इस समिति से बाहर कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को चयन समिति से बाहर कर दिया गया है. चयन समिति से बाहर किये गये नेताओं को कांग्रेस की किसी दूसरी कमेटी में जगह नहीं मिली है. बिहार में चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 कमेटी बनायी है, प्रदेश कांग्रेस के तीनों प्रमुख पदधारक इन कमेटियों में शामिल नहीं हैं. 



शिकायत करने वालों को जगह

कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के तीनों प्रमुख नेताओं को बाहर करने के साथ ही चयन समिति में उन्हें जगह दी है जिन्होंने गडबड़ी की शिकायत की थी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा और चंदन बागची को कांग्रेसी उम्मीदवारों की चयन समिति में शामिल किया गया है. इन्हीं दोनों नेताओं ने उम्मीदवारों को चुनने में खेल होने की शिकायत की थी.

अभी तक तय नहीं हो पाये हैं उम्मीदवार

कांग्रेस अभी तक दूसरे और तीसरे फेज के उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पायी है. पार्टी को सीटिंग विधायकों के अलावा 35 उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं.