PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। विपक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गई। प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने नीतीश कुमार को घेरा कहा कि कुर्सी के लिए आपने अपने सिद्धांतों को भी धोखा दिया है।
शकील अहमद ने आगे कहा कि हमें क्या पता था कि कुछ ऐसे विधायक उनके लालच और जाल में फंस जाएंगे। यह सरकार बिल्कुल शर्मसार है और अब वोटिंग में जाने का समय आ गया है। हम लोग जनता के बीच जाएंगे और अपनी बातें रखेंगे। नीतीश पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि काबा किस मुंह से जाओगे 'ग़ालिब', शर्म तुम को मगर नहीं आती।
वही आजेडी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। वोटिंग से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा राजनीति तो आंकड़ों का खेल है। मैंने निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कुर्सी छोड़ दी है। उसके बाद अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी बातों को रखा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि - माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे लिए हमेशा से आदरणीय थे। हम तो आपका साथ देने के लिए आए थे। नीतीश कुमार कहा था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हुए थे। क्या आपको अपनी कही गई बात याद है या नहीं? झूठ मत बोलिएगा - आप यह कहें थे की नहीं टीचरों को पैसा देने और बहाली के लिए अपने बाप के पास से पैसा लाएगा अब अपाने देख लिया न कहां से हुआ ?